बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
भीषण गर्मी पर जहा पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चूका है। शासकीय व निजी स्कूलों में जहा 25 अप्रैल से छुट्टिया चल रही है। लेकिन आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हो रही है। चिलचिलाती गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र जाने को मजबूर है। मानों इन मासूम बच्चों से बदला लिया जा रहा हो। आंगनबाड़ी के बच्चों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। इस भीषण गर्मी का विपरीत प्रभाव आंगनबाड़ी केन्द्रो में पहुंचने वाले बच्चों पर पड़ रही है। गर्मी और उमस से बच्चों की सेहत बिगड़ सकती है। केन्द्रों में बच्चों के मुरझाए चेहरे आसानी से देखे जा सकते है। महिला बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को सुपोषित करने के बजाय बीमार करने पर अमादा है। वही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका केन्द्रो को खोलने पर मजबूर है। क्योंकि उन्हें शासकीय फरमान का पालन जो करना है। लेकिन उमस भीरी गर्मी के कारण बच्चो स्कूल व आंगनबाड़ी जाने से मुकरने लगे है। हालांकि गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति भी कम होने लगी है। बच्चे किसी भी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र चले जाते है परन्तु घर वापस लोटने समय पसीने से तरबतर हो रहे है। इस बार अप्रैल माह में तापमान 45 डिग्री पार होने से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि अभी मई और जून बाकी है, ऐसे में इस बार गर्मी में सारे रिकार्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है। गर्मी को देखते हुए अभिभावकों ने तत्काल आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद करने की मांग की है।
वर्जन
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग टिकेंद्र जाटवार से संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु जिम्मेदार अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया।