जिम्मेदार विभाग आंख मूंद बैठे हुए, नौसिखिए भी चला रहे है ट्रैक्टर, कार्रवाई होगी कब ?
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन तहसील क्षेत्र के गांव में दर्जनों से भी अधिक ईट भट्टा संचालित है। इन ईट भट्टा में भट्टा मालिकोे के पास में रायल्टी नहीं है, बिना रायल्टी के ही ट्रैक्टर में ईट का परिवहन खुलेआम करा रहे है। वही, सड़को पर भी ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली काल बनकर दौड़ रहे है। लेकिन इनको रोकने के लिए जिम्मेदार विभाग आंखे मूंदे हुए है। अधिकांशतः ट्रैक्टर वाहन चालक के पास में लाइसेंस नहीं होता है, नौसिखिए, नाबालिग युवा ट्रैक्टर को खुले आम दौड़ा रहे है, वही, इनको सड़को पर रोकने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है। जब दुर्घटना हो जाती है तब वही प्रशासन की टीम पहुंच जाती है।
यहा संचालित हो रही है अवैध ईट भट्टा
ग्राम भालूकोना, चितावर, हरदी, पहंदा, कैलाशगढ़ सहित दर्जनों ऐसे विभिन्न गांव है जहंा पर बिना कागज के फर्जी तरीके से अवैध भट्ठा संचालित हो रही है, जिस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है। वही, इन ईट भट्टो का ईट ढुलाई के लिए बिना रायल्टी के ही परिवहन किया जा रहा है, जिससे शासन-प्रशासन को लाखों का नुकसान हो रही है। ऐसा नहीं है कि इसकी खबर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है, जानकारी होने के बावजूद आंख मूंदे बैठे हुए है।
क्षमता से अधिक ईटो का परिवहन
किसी भी सामान्य ट्रैक्टर-ट्राली में सामान्यतः 1500-2000 ईटो के परिवहन की क्षमता होती है। लेकिन अधिक मुनाफे के चक्कर में क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टर वाहन आसानी से देखे जा सकते है, जो दुर्घटनाओं का कारण बनते है।
शिवनाथ नदी के आगे जोंधरा-भिलौनी में दर्जनो ईट भट्टा संचालित
बलौदाबाजार जिले के अंतिम छोर पंडरिया शिवनाथ नदी स्थित है। शिवनाथ नदी के आगे जोधरा-भिलौनी गांव आते है, जहां पर दर्जनों ईट भट्टा संचालित है। इन ईट भट्टो से रोजाना दर्जनो-सैकड़ो की संख्या में ओवरलोड ईट से भरे बगैर रायल्टी के ट्रैक्टर ट्राली सड़को पर खुलेआम दौड़ रहे है, जिस पर संबंधित विभाग कार्यवाही नहीं कर रही है। कार्रवाई नहीं होने के चलते इन वाहन चालकों का हौसला बुलंद हो गया है, धड़ल्ले से बिना रायल्टी कटवाये ईट से भरे वाहन दौड़ा रहे है।
इस संबंध में खनिज विभाग के माइनिंग ईस्पेक्टर को उसके मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन जिम्मेदार साहब ने फोन रिसीव ही नहीं किया।