बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत मल्लीन में जय महामाया मां सेवा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय देवी जसगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन 31मार्च और एक अप्रैल को लीला चौक में रखा गया था। दो दिवसीय देवी जसगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों से 20 गांवो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पुरस्कार वितरण 2 अप्रैल की शाम जनपद सदस्य अश्वनी रजक सरपंच रामकली महेश मिर्झा एवं अन्य अतिथियों के उपस्थिति में रखा गया था।
दो दिवसीय जसगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।महिला वर्ग में अंजली महिला सेवा समिति मुड़पार को पहला इनाम चार हजार रुपए एवं शील्ड दूसरा इनाम जय महामाया बालिका सेवा समिति कंजी को तीन हजार रुपए एवं शील्ड तीसरा इनाम जय जगदंबा महिला सेवा समिति नेवारी को दो हजार रुपए एवं शील्ड एवं बेस्ट गायिका नेवारी बेस्ट वादिका मुड़पार बेस्ट वेशभूषा कंजी को प्रदान किया। इसी तरह पुरुष वर्ग में पहला इनाम माता सेवा समिति कोनारी को पांच हजार रुपए एवं शील्ड दूसरा इनाम जय महामाया सेवा समिति चरौदा को चार हजार रुपए एवं शील्ड तीसरा इनाम श्री महतारी जसगीत समिति बजरंग चौक लाहोद को तीन हजार एवं शील्ड चौथा इनाम जय मां जस झंझकार सेवा समिति हरिनभट्ठा को दो हजार एवं शील्ड और बेस्ट गायिका बम्हनी बेस्ट वादिका लाहोद एवं बेस्ट वेशभूषा जय मां भगवती सेवा समिति कोनारी को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य अश्वनी रजक सरपंच रामकली महेश मिर्झा उपसरपंच बुंदा हीरा साहू पंच नारायण साहू उधो साहू टिकेश्वर ध्रुव ग्राम पटेल सुकदेव प्रसाद साहू आयोजक समिति के अध्यक्ष लीलेश्वर प्रसाद साहू उपाध्यक्ष अनिल साहू सचिव लखेश साहू मंगलू साहू कांशीराम साहू गुरुदयाल साहू गणेश राम साहू व्यासनारायण यादव गया ध्रुव चुम्मन ध्रुव पुनारद साहू गंगाराम यादव लोकनाथ साहू पेंटर गोपी ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।