बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। गांव के अलावा नगर में इन दिनों पानी को लेकर लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। सुबह उठते ही पानी की चिंता सताने लगती है। नदी, तालाबों का जलस्तर कम होने से कुंए सूख रहे है, बोर भी जवाब देने लगे है। नगर के लोगों को दूर से पानी लाना पड़ता है। इसी कड़ी में नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या विगत एक सप्ताह से विकराल रूप से बनी हुई है। नगर पंचायत लवन में15 वार्ड है, इन सभी वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है। हालांकि नगर पंचायत लवन के द्वारा तीन टैंकरों के माध्यम से वार्डो में पानी पहुंचाया जा रहा है, जो नाकाफी साबित हो रही है। इसी तारतम्य में नगर पंचायत लवन में वार्ड क्र. 4 प्रकाश ताम्रकार एक ऐसा पार्षद है जो अपने खुद के ट्रैक्टर और टैंकर से अपने वार्डो सहित अन्य वार्डो में पानी पहुंचा रहा है। विगत कुछ दिनों से नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या को लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रकाश ताम्रकार ने अपने स्वयं के खर्च पर नया टैक्टर और टैंकर लिया जिसमें पानी भरकर अपने वार्डो सहित अन्य वार्डो में पानी पहुंचाने का काम कर रहा है। प्रकाश ताम्रकार का कहना है कि उनका वार्ड काफी बड़ा है। नगर पंचायत लवन द्वारा रोजाना वार्ड में पानी के टैंकर भेजे जा रहे है। इसके बाद भी लोगों की जरूरत पूरी नहीं पा रही है। लोगों की जरूरत को देखते हुए अपने खुद के खर्च से टैंकर खरीदकर वार्डो में पानी पहुंचाने का काम कर रहे है। अपने वार्ड के लोगों के लिए शादी-ब्याह एवं हर सुख दुःख के कार्य के लिए टैंकर को निःशुल्क सेवा में देने की बात कही। उनका कहना है कि नगर पंचायत लवन के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। समस्या आने के पहले ही समस्या का निदान के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन यहंा समस्या विकराल रूप लेने के बाद भी समस्या समय पर हल नहीं हो पा रही है, यह एक चिंतनीय विषय है। जिस पर यहां के नगर अध्यक्ष एवं सीएमओ को विचार करने की आवश्यकता है।