बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय हाई स्कूल डोंगरा में अध्ययनरत होनहार छात्र-छात्राओं को शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य शिव वर्मा के द्वारा 2025 परीक्षा परिणाम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। हाईस्कूल प्राचार्य योगेश कुमार साहू ने कहा कि बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने में टाइम टेबल, एकाग्रता और अनुशासन का बहुत महत्व है, जो बच्चे इन तीन बातों के साथ अपने बड़ो एवं गुरूजनों की आज्ञा का पालन करते है, वे अपने जीवन में कभी असफल नहीं होते। इस मौके जनपद सदस्य शिव वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी, और आगे जी तोड़ मेहनत कर अपने गुरूजन एवं माता-पिता सहित गांव का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य शिव वर्मा, हाई स्कूल प्राचार्य योगेश कुमार साहू, डी.पी साहू, रत्नाकर, टिकेश्वरी वर्मा, सरपंच अंशु रामफल ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।