बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे हीरो मोटर सायकल शो रूम के ठीक सामने बलौदाबाजार तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने पैशन प्रो में सवार एक अधेड़ व्यक्ति को चपेट में ले लिया। स्कॉर्पियो वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लगभग 20 मीटर तक मोटर सायकल को घसीटते हुए खेत में जा घूसा, वही, मोटर सायकल का चालक रोड किनारे नहर में जा पहुंचा। इस घटना से मोटर सायकल चालक को जबरदस्त ठोकर लगने की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। वही, स्कॉर्पियो वाहन चालक घटना के बाद फरार होना बताया जा रहा है। मोटर सायकल में सवार कौन व्यक्ति है समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस को मृतक के परिजनों का इंतजार है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बलौदाबाजार तरफ से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 04 क्यू.डी 4494 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कसडोल तरफ से आ रहे पैशन प्रो क्रमांक सी0जी0 11 एफ 1213 को अपनी चपेट में लेकर करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, साथ बोलेरो वाहन 30 मीटर दूर खेत में जा घूसा प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो स्कॉर्पियो वाहन काफी तेज था एवं काफी लापरवाही पूर्वक वाहन चला था। हादसे के बाद स्कॉर्पियो वाहन चालक फरार है। वही, पैशन प्रो वाहन का चालक का परिजनों का समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है, लवन पुलिस मृतक के परिजनों की खोजबीन में जुटी हुई है। अज्ञात मृतक को लवन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के मरच्यूरी केन्द्र में रखा गया है।