बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला पैजनी में कक्षा 5वी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागवत प्रसाद चंद्राकर प्रधानपाठक प्राथमिक शाला कसियारा रहे। विदाई समारोह पर बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता जैसे गुपचुप खाना, आलू नड्डा खाना, डिस्को नड्डा खाना, गुब्बारा फुलाना, गुब्बारा फुलाकर बैठना, डांस करना, शिक्षकों की एक्टिंग करना विभिन्न वस्तु दिखाकर नाम बताना आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ ही सभी बच्चों ने अपने पांच साल के कार्यानुभव के बारे में क्रमशःविस्तारपूर्वक बताया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि भागवत प्रसाद चंद्राकर एवं संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा संकुल समन्वयक समारूदास बांधे एवं शाला के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा 5वी के सभी छात्र -छात्राओं को विदाई समारोह पर आशीर्वाद प्रदान करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जीवन में अच्छे कार्य करने, गुरुजनों, माता-पिता का सदैव सम्मान करने, नियमित वेशभूषा के साथ शाला आने एवं शाला स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही कक्षा 4थी के बच्चों द्वारा 5वी के बच्चों को गुलाल लगाकर, मिठाई खिलाकर पेन एवं फूल भेंट कर सहसम्मान विदाई दिया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों में लोमश कोसरे, विनोद पटेल, नरेंद्र साहू, अरुण रात्रे, श्रीमति सुकृता सेन, सुनीता ध्रुव, ज्यामिति यदु कु.हुलसी वर्मा, गीतांजली पटेल, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा के साथ-साथ शाला के समस्त बच्चें एवं रसोईया उपस्थित रहे।