10वीं में 20 अनुपस्थित एवं 12वीं में 8 परीक्षार्थी रहे अनपस्थित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो चूकी है। 10वीं और 12वीं का पहला पेपर हिन्दी रहा जो काफी सरल आया। विद्यार्थियों का कहना था कि पहला पेपर होने की वजह से उन्हें काफी डर लग रहा था। लेकिन परीक्षा में बैठने के बाद सरल प्रश्न देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चलेगी। इसी क्रम में पी.एम.श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी अंग्रेजी माध्यम लवन में 10वी एवं 12वीं की परीक्षाएं चल रही है। 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो चूकी है। जिसमें 356 विद्यार्थी पंजीकृत है। 348 परीक्षार्थी की उपस्थिति रही 8 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह 10वीं में 442 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमें से 422 उपस्थित एवं 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 10 कमरा एवं 2 हाल में आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए 32 पर्यवेक्षक की ड्यूटि लगाई गई है। 10वीं की परीक्षा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र टण्डन के द्वारा अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया गया। साथ में केन्द्राध्यक्ष संजय कुमार गिलहरे कोयदा उपस्थित रहे। प्राचार्य हरीशंकर जोशी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है। परीक्षा को सफल बनाने के लिए 32 पर्यवेक्षकों की ड्यूटि लगाई गई है। नकल रोकने के लिए टीम बनाई गई है। पहले दिन एक भी नकलची नहीं मिले। वही, पहला पेपर हिन्दी का होने की वजह से सरल प्रश्न देखकर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुश्कान दिखाई दी।