बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र क्र 25 से शिव वर्मा नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बने है। इस जनपद पंचायत क्षेत्र से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए थे। जिस पर शिव वर्मा 1100 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत दर्ज किये। नवनिर्वाचित जनपद सदस्य चुने जाने पर शिव वर्मा ने ग्राम डोंगरा, डोंगरीडीह, परसापाली, सिंघारी, भालूकोना, चितावर, हरदी के मतदाताओं के प्रति आभार जताया और मतदाता भाई बहनों को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। चुनाव जितने के लिए आभार व्यक्त भी किया और कहा कि यह मेरी जीत नहीं आप सभी जनता जनार्दन की जीत है। सभी के स्नेह जनसमर्थन से मैं जनपद सदस्य बना हॅू। मेरे सातों गांव के मतदाता भाई एवं बहनों का मैं बहुत बहुत अभारी हॅू। आप लोगों के आवश्यकता एवं मांग के अनुसार विकास कार्य कराया जायेगा। विकास कार्य कराने में कमी नहीं आयेगी।