बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
निकाय चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार अभियान ने भी जोर पकड़ लिया है। नगर पंचायत लवन में भाजपा-कांग्रेस, बहुजन समाजपार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार मिलाकर 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। यंहा निर्दलीय प्रत्याशी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार कुल्लू रात्रे ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी बात रखी। लवन नगर में मुलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता हैं। नगर पंचायत लवन को नगर का दर्जा मिले 22 साल पूरे होने के बावजूद नगर के लोगों को मुलभूत सुविधाएं नहीं मिली है। नगर में पानी, सड़क, नाली निर्माण कर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराना उनकी प्राथमिकता है। निर्दलीय उम्मीदवार कुल्लू ने आगे बताया कि उन्हें राजनीति में आए 25 साल हो गए तीन बार पार्षद रहा। फिर जनता का आर्शीवाद मिलने पर नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में होने की बात कही। जनता का उन्हें अपार जनसमर्थन मिलता दिख रहा है। यहंा निर्दलीय प्रत्याशी कुल्लू ने भाजपा-कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है। नगर चुनाव को लेकर हर वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी को लेकर चर्चाएं तेज है। निर्दलीय प्रत्याशी को सबसे ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार विनोद अनंत से टक्कर मिल रही है। निर्दलीय प्रत्याशी की सालों से कर रही मेहनत रंग ला रही है।