बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत बगबुड़ा में सतनामी समाज द्वारा 2 फरवरी से 7 फरवरी तक पांच दिवसीय गुरु घासीदास बाबा जी की सतनाम सत ग्रंथ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे से पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर सतनाम सतग्रंथ का शुभारंभ किया जाएगा तथा 7 फरवरी को सतधारा एवं गंगा प्रवाह का कार्यक्रम होगा। जिसमें समस्त संत समाज, चौका भजन मंगल भजन, पंथी पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम टिककर श्रोतागण को सादर आमंत्रित किया गया है जो कार्यक्रम में पहुंचकर गुरु घासीदास बाबा जी की महिमा का गुणगान अपने गीत संगीत नृत्य एवं वक्तव्य से करेंगे जिसमें प्रत्येक टोली को₹401 ₹ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
सतनाम सत ग्रंथ के आयोजन में प्रमुख रूप से घनश्याम कठोत्रे ,ज्योति प्रकाश कुर्रे, धन्नू खेलवार, सुंदरलाल गायकवाड, पुरनसिंह कठोत्रे, करण डहरिया अश्वनी कुर्रे, राजकुमार मिरी, विनोद गायकवाड, बबलू खेलवार, सेवक, प्रेम लहरे, तुलसी कुर्रे, बंशीलाल कठोत्रे, रोहित बंजारे, देवदास कुर्रे, मोतीलाल डहरिया, जुगनू खेलवार, मानसिंह जांगड़े,तलमेंदर कोसले, आसाराम, अशोक कठोत्रे,बुद्धि लाल गायकवाड का विशेष सहयोग है।