बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
गत दिवस शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अहिल्दा के छात्र-छात्राओं को उड़ीसा प्रांत के नरसिंहनाथ एवं पतोरा जलाशय का भ्रमण शाला प्रशासन द्वारा कराया गया। इस यात्रा के दौरान छात्र छात्राओं ने भौगोलिक प्राकृतिक दृश्यो का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों को पहाड़, झरना, जलप्रपात विभिन्न प्रकार की वनस्पतियां जंगलों में पाई जाने वाली जड़ी बूटियां जलाशय आदि से रूबरू कराया गया साथ ही साथ प्राचीन मंदिर नरसिंहनाथ, गुलशन कुमार द्वारा निर्मित पटोरा में शिव मंदिर राजीव गांधी उद्यान का भी भ्रमण कराया गया। बच्चों में काफी उत्साह का माहौल रहा। भ्रमण के दौरान प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा शिक्षिका शालिनी बाजपेई, विश्वनाथ कोसले, भृत्य मोहन कोसले उपस्थित रहे।