बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत 12 दिसंबर को जिला पंचायत सभापति डॉक्टर कुशल वर्मा के द्वारा विभिन्न गांवो में 11 लाख के विकास कार्यों का विधिवत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजाअर्चना कर भूमिपूजन किया गया। जिला पंचायत सभापति कुशल वर्मा के द्वारा ग्राम पंचायत मुंडा में आंगनबाड़ी भवन केंद्र क्रमांक एक में रनिंग वाटर डेढ़ लाख ढनढनी में आरसीसी नाली निर्माण के लिए ढाई लाख ग्राम पंचायत सुढेला के आंगनबाड़ी में बोर खनन व रनिंग वाटर डेढ़ लाख ग्राम पंचायत बिटकुली में रंगमंच भवन निर्माण के लिए 2 लाख ग्राम पंचायत भरसेला में आरसीसी रोड निर्माण के लिए चार लाख सहित 11लाख के विकास कार्यों का भुमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुंडा सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा पूर्व सरपंच युवराज वर्मा आंगनबाड़ी सहायिका धनेश्वरी साहू सुढेला सरपंच पुष्पेश साहू थानुराम वर्मा रतन सिंह पैकरा भुवनलाल सेन पीतांबर पैकरा हरीलाल यादव नंदूलाल साहू बिटकुली सरपंच संदीप मनहरे पंच राजेश साहू शिवकुमार मरकाम धनेश मरकाम संतोष साहू झब्बू लाल घृतलहरे कृष्णा साहू पंच रमेश साहू द्वारिका साहू लखनू साहू गंगाप्रसाद ध्रुव ललित साहू नंदलाल ध्रुव जयलाल खूटे मुन्नालाल साहू सहित ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।