बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
इन दिनो दोपहिया वाहन चालकों के द्वारा तीन-तीन सवारी बैठाकर फर्राटेदार वाहन चला रहे है। इससे आये दिन हादसे हो रहे है। वही, मालवाहक वाहनों में भी सवारी ढोए जा रहे है। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने से अधिकांश तौर पर हादसा होने का डर बना रहता है। जिले के एसपी ने बढ़ती दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से मोटर सायकल पर तीन-तीन सवारी भरकर फर्राटे भरने शराब पीकर वाहन चलाने तथा मालवाहक वाहनों पर चलानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में लवन पुलिस थाना से थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा के दिशानिर्देश एवं एएसआई मोहित मलिक के नेतृत्व में 13 दिसम्बर को नियम तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालको व मालवाहक वाहनों का प्रकरण दर्जकर समन शुल्क वसूला जा रहा है। 13 दिसम्बर को 21 प्रकरण दर्ज किये गये। इनसे लवन पुलिस ने 6300 सौ रूपये का जुर्माना वसूल किया है। इस मौके पर थाना प्रभारी केसर पराग बंजारा का कहना है कि एसपी विजय अग्रवाल ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में लवन पुलिस थाना के सामने नियम तोड़ने वाले वाहन चालको के विरूद्व कार्रवाई की गई है। इसलिए शराब पीकर वाहन न चलाये। खास तौर पर तीन सवारी वाहन न चलाये। गलत तरीके से वाहन न चलाये, हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाये। माल वाहक वाहनों पर सवारी न ढोये, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग बिल्कुल भी ना करें और चालक का लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि कुछ वाहन चालक कार्रवाई होता देख आगे नहीं बढ़ रहे और अपना रास्ता चेंज कर खेतो को अपना रास्ता बना रहे है। वही कुछ वाहन चालक पकड़े जाने पर रौब दिखाते हुए अपने परिचित के नेता लोगों से फोन लगाकर सम्पर्क कराने का प्रयास करते दिखे। लेकिन वर्तमान में पदस्थ थाना प्रभारी किसी की नहीं सुन रहे है और सबका नियम के तहत प्रकरण दर्जकर कार्यवाही किया गया।