बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जिला धोबी समाज के पदाधिकारियो ने गत दिनों कसडोल विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से उनके निज निवास स्वर्ण भूमि रायपुर में बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात किया गया। जिला के पदाधिकारियो ने समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से चर्चा की गई। साथ ही समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बलौदाबाजार जिला पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह महिला सम्मेलन कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम कराने एवं कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया जिस पर गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा समाज के लोगों के द्वारा की गई आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया गया। इनके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह से भी मुलाकात किया गया। इस दौरान प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कन्नौजे महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष निर्मला रजक महिला प्रकोष्ठ केंद्रीय अध्यक्ष शीलादेवी रजक जिला प्रवक्ता पोषण रजक जिला उपाध्यक्ष सुरेश कनौजे अश्वनी रजक सलाहकार पुनीत रजक जनकराम निर्मलकर युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमाशंकर कर्ष कसडोल राज अध्यक्ष मानसिंग निर्मलकर गोपाल निर्मलकर राघव रजक रामबाई बिटावन रजक देवकी रजक रजनी रजक उर्वशी रजक उषा रजक अंजना रजक सहित सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।