शिकायतकर्ता एवं आरोप लगे व्यक्तियों का लिया गया ब्यान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोयदा में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास निर्माण में भ्रष्टाचार होने के संबंध में कोयदा का एक शिकायतकर्ता के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में तीन बार लिखित में शिकायत किया गया था। शिकायत के आधार पर पत्रिका ने भी उक्त मामले को गंभीर से लेकर खबर प्रकाशित गया था। समाचार पत्र में लगातार समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रकाशन के द्वारा दो सदस्यी जांच टीम गठित की गई। जिसे 20 नवम्बर बुधवार को भेजा गया था। जांच टीम ग्राम कोयदा पहुंचने के पश्चात शिकायतकर्ता एवं आरोप लगे अन्य व्यक्तियों का ब्यान लिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोयदा में प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास में रोजगार सहायक राजू साहू एवं ग्राम सरपंच हेमन्त कुमार साहू के द्वारा भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाकर शिकायतकर्ता धनसाय साहू ने जिला कलेक्टर में लिखित में शिकायत तीन बार किया गया। शिकायकर्ता के द्वारा 3 बिन्दुओं पर शिकायत किया गया। वही, शिकायत के आधार पर पत्रिका ने भी उक्त मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार प्रकाशन के बाद अंततः 20 नवम्बर को जिला प्रशासन ने 2 सदस्यी टीम गठित कर ग्राम कोयदा भेजा गया। जांच टीम के द्वारा शिकायकर्ता धनसाय साहू एवं जिनके उपर आरोप लगे है रोजगार सहायक राजू साहू एवं सरपंच हेमन्त साहू का ब्यान भी जांच टीम के द्वारा लिया गया। जिसके पश्चात उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण जांच टीम के द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर लिया गया। वही, शिकायकर्ता धनसाय को उक्त मामले का शिकायत करने पर रोजगार सहायक एवं गांव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया था। जिसके संबंध में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लवन थाना से 2 स्टाफ पहुंचे हुए थे। जांच के दौरान गांव में गहमागहमी का माहौल निर्मित रहा गांव के लोग बड़ी संख्या मौजूद रहे। कुछ-कुछ लोगों को गाली-गलौज का सामना करना पड़ा जिसके संबंध में लवन थाना में सूचना रिपोर्ट उनके द्वारा लिखाया गया है। वही, जांच अधिकारियों के द्वारा जांच करने के पश्चात जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौपने की बात कही गई।
क्या कहते है जांच अधिकारी
हमने शिकायकर्ता एवं जिनके ऊपर आरोप लगे है, उनका ब्यान लेकर मौके स्थल का निरीक्षण हमारे द्वारा किया गया। जांच करने के पश्चात जांच की काॅपी दो-तीन दिनों बाद जिला सीईओ अधिकारी को सौंप दी जायेगी।
दुर्गाचरण डडसेना, आवास समन्वयक
जांच अधिकारी बलौदाबाजार