बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बुधवार की रात्रि करीब 8.30 बजे लवन-कसडोल मार्ग में स्कार्पियो वाहन ने मोटर सायकल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मोटर सायकल में सवार वाहन चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, पीछे बैठ व्यक्ति के एक पैर में गंभीर चोंट लगा है, लवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बलौदाबाजार रिफर कर दिया गया है। वही, घटना के बाद स्कार्पियों वाहन का चालक फरार हो गया। सूचक के रिपोर्ट पर लवन पुलिस उक्त मामले की जांच विवेचना कर रही है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार 20 नवम्बर बुधवार की रात्रि करीब 8.30 बजे बजाज पल्सर सी.जी. 22 एडी 8103 पर अमन घृतलहरे पिता फिरत घृतलहरे उम्र 22 वर्ष ग्राम डोंगरीडीह एवं वेदप्रकाश पिता दयानंद घृतलहरे उम्र्र 20 वर्ष दोनो लवन तरफ से अपने घर डोंगरीडीह आ रहे थे। बाइक को अमन घृतलहरे चला रहा था कि कसडोल तरफ से आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 10 बीपी 4406 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए पल्सर मोटर सायकल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मोटर सायकल चालक अमन घृतलहरे की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, मोटर सायकल में पीछे बैठा वेदप्रकाश घृतलहरे का एक पैर फैक्चर हो गया है। जिसे लवन अस्पताल में प्राथमिक उपचार पश्चात बलौदाबाजार रिफर किया गया। वही, घटना के बाद स्कार्पियों वाहन का चालक फरार है, जिसकी पतासाजी लवन पुलिस कर रही है।