बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता एवं अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिसके अंतर्गत ग्रामीण भारत में जीवन स्तर और जीवन गुणवत्ता में सुधार हेतु गरीब व बेघर परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ ग्रामीण स्तर पर जीवन यापन करने वाले बेघर और गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है। इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। इस अति महत्वाकांक्षी योजना की सफलता एवं तकनीकी मार्गदर्शन में निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल द्वारा जनपद सभा कक्ष बलौदा बाजार में तकनीक सहायक पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों का मैराथन बैठक लेकर सभी बलौदा बाजार के 106 ग्राम पंचायत का क्रमवार समीक्षा करते हुए पंचायत सचिव तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को निर्देशित किया कि शासन की इस महत्वपूर्ण संचालित योजना को तकनीकी मार्गदर्शन के साथ 90 दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से पूर्ण करावे एवं प्रतिदिन सभी आवास के हितग्राहियों के घर-घर जाकर समय सीमा में पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें एवं प्रत्येक स्तर का जिओ टेकिंग भी साथ-साथ करें जनपद पंचायत बलोदा बाजार में नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत बलौदा बाजार क्षेत्र अंतर्गत कुल शासन द्वारा 5281 आवास स्वीकृत किया गया है जिसमें 5083 आवास के अधिकारियों को प्रथम किस्त प्रदान की जा चुके हैं जिसमें 3412 हिग्रहियों का कार्य प्रारंभ भी हो चुका है570 हितग्राहियो की नींव खुदाई 539 हितग्राहियों द्वारा नीव कार्य पूर्ण एवं 931 हितग्राहियों द्वारा प्लीथ लेबल 910 हितग्राहियों द्वारा छत लेवल 107 आवास पूर्ण 348 आवास का छत कार्य पूर्ण हो चुका है इस प्रकार शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरी टीम द्वारा निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा
आवास निर्माण से संबंधित इस मैराथन बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी फकीर चरण पटेल जिला समन्वयक शैलेंद्र भार्गव जनपद समनवयक पूजा करकेटा अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा योगेश खंडे उप अभियंता दुर्गा प्रसाद साहू सुरेंद्र सोनखुटिया सहायक विकास विस्तार अधिकारी इंद्रदेव वर्मा नीरज कुमार गौड़ एनसी टंडन कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैकरा तकनीकी सहायक अश्वनी दीवान संदीप निषाद योगेश अजगले लालिनी वर्मा मनाली प्राची वर्मा प्रीति मतावाले पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा अग्नि कुमार निर्मलकर बलदाऊ साहू पवन साहू गौरी शंकर वैष्णव देवनारायण वर्मा लोकनाथ साहू राजेंद्र भारती सज्जन वर्मा बालाराम वर्मा रामकुमार उत्तम साहू धनेश साहू मनोज कुमार परमानंद निषाद देव कुमारी राय रेखा वस्त्रकर सीमा वर्मा पूजा वर्मा सरोजिनी पैकरा अंजुलता वर्मा सावित्री वर्मा शैलेंद्र यादव रोजगार सहायक रामखेलावन जयंत कुमार महेश वर्मा राजू साहू गोपीचंद पटेल किशन चेलक परमेश्वर धन कुमार यादव ललिता देवयानी साहू सहित जनपद पंचायत बलौदा बाजार के 106 ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव रोजगार सहायक उपस्थित थे।