बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते बुधवार की रात्रि 9वीं क्लास में पढ़ रही एक युवती ने अपने फुफा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार दीक्षा साहू पिता उत्तम साहू उम्र 15 वर्ष वार्ड क्र 13 लवन नगर की रहने वाली थी जो ग्राम डोंगरीडीह में अपने फुफा के यहंा रहकर 9वीं की पढ़ाई कर रही थी। युवती ने अपने कमरे में पंखा के हुक में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने किस वजह से आत्म हत्या की कारण पता नहीं चल पाया। फिलहाल परिजन की सूचना पर लवन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराने के पश्चात शव को परिजनों को शौप दिया गया। पुलिस ने 92/24 मर्ग कायम कर धारा 197 बीएनएसएस के तहत जांच विवेचना में लिया गया है।