बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम सरखोर में विश्वकर्मा समा एवं ग्रामवासियों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना कर धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का कार्यक्रम मनाया गया। यहंा उपस्थित समाज के लोगों एवं ग्रामजन के द्वारा विश्वकर्मा की श्रद्वापूर्वक पूजा अर्चना किया गया। इस दौरान लखन, कांशी, दुखी, मानसिंग, करन, बल्लू, अल्लू, सुरेश, भूवन, इन्द्रराज, रोहित, लेखराम, हीरालाल विश्वकर्मा, पप्पू पटेल, छोटेलाल पटेल, ईश्वर पटेल, दुषराम बंजारे, उत्तम साहू, शनि पटेल, सुन्दर पटेल, बैशाखु फेकर उपस्थित रहे।