बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नीट 2024 का परिणाम घोषित हो चूका है। इसमें खैन्दा लवन के रहने वाले छात्र खिलेश रजक का नीट परीक्षा के लिए दूसरे प्रयास में 720 में 632 अंक हासिल किए। खिलेश ने सेल्फ स्टडी में कोचिंग सेन्टर से परीक्षा की तैयारी कर यह सफलता हासिल किए। उनका लक्ष्य डाॅक्टर बनना है जिससे वे समाज से जुड़कर गरीबों की मदद कर सके।
बता दे कि खिलेश रजक ने इस परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत किये। वे प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करते हुए दूसरी बार इग्जाम दियां जिसमें उनका रिजल्ट 720 में 632 अंक मिला। राज्य में 237वां और ओबीसी में 82 रैंक उनको प्राप्त हुआ। खिलेश की प्राथमिक शिक्षा ज्ञानदीप विद्या मंदिर बिरगांव में एवं 7वीं से 12वीं श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल उरकुरा रायपुर में हुई। उनकी इस सफलता पर उनके पिता राजाराम रजक मां सरोज रजक भाई योगेश रजक सहित धोबी समाज बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष श्रीराम रजक प्रदेश संरक्षक झड़ीराम कनौजे प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक केंद्रीय अध्यक्ष पन्नालाल रजक सहित समाज के लोगों के साथ-साथ उनके मित्रों ने भी बधाई दी!