बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
खुले में विचरण कर रहे आवारा पशुओं से हो रहे किसानों की फसल नुकसान को रोकने एवं मुख्य मार्गों पर घूम रहे छुट्टा मवेशीयों के कारण गंभीर हादसों एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लवन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलिहा के जागरूक ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षों से यह अभियान चलाकर गांव में परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं। इससे गांव में एकता की भावना बनी रहती है। आर्थिक बोझ कम और समस्या से निदान भी मिल रहा है। ग्राम कोलिहा के प्रमुख रूद्र शंकर वर्मा तोष कुमार वर्मा तिलक राम वर्मा रामसनेही वर्मा लोमश कुमार वर्मा किशोर कुमार वर्मा उमेश वर्मा द्वारा यह जानकारी दिया गया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल में चलाए जा रहे हैं रोका छेका का कार्यक्रम का निर्वहन ग्रामवासियों द्वारा वर्षों से करते आ रहे हैं प्रत्येक दिन ग्रामीणों द्वारा 10 घरों के युवाओं की एक टोली बनाया जाता है, जो पूरे दिन ग्राम की सीमा क्षेत्र में विचरण कर रहे आवारा पशुओं को संबंधित पशुपालकों के घर सौंप कर जुर्माना लिया जाता है एवं खुले में विचरण कर रहे छुट्टा पशुओं को सीमावर्ती क्षेत्र से बाहर खदेढ़ते रहते हैं। जिससे किसानों को हो रहा फसल नुकसान से बचाया जाता है एवं मुख्य मार्ग में विचरण कर रहे हैं। छुट्टा पशुओं से होने वाले गंभीर दुर्घटनाओं से बचने प्रतिदिन गठित टोलियां द्वारा हटाया जाता है, जिससे होने वाले हादसे से मुक्ति भी मिल रही है। यह सिलसिला फसल बोने से लेकर अंतिम कटाई मिंजाई तक की चलती रहती है। प्रत्येक दिन 10-10 युवाओं की टोली पूरे सीमावर्ती में घूम-घूम कर मवेशीयों से फसल को बचाया जाता है। इस टोली में गांव के हरनारायण वर्मा हितेंद्र कुमार वर्मा भुवनेश्वर वर्मा त्रिभुवन वर्मा अमन वर्मा लीलाराम वर्मा विनय चेलक ओम कुमार वर्मा सभी सम्मिलित थे।