बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवम सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवम पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने, बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने, बच्चों के पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने, बच्चों को परीक्षा के तनाव से मुक्त कराने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पालकों की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 6 अगस्त को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लवन में संकुल स्तर पर पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संकुल के समस्त स्कूलों से 135 पालक 45 शिक्षक एवम 12 जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्राचार्य एच एस जोशी ने नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए निर्धारित 12 बिंदुओं पर जानकारी साझा किए। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, देवी लाल बार्वें, पंकज अग्रवाल, कन्हैया बार्वे ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार व्यक्त किए। इसी बीच डीपीआई से सहायक संचालक भोमराज कौशल एवम सहायक विकाखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेश साहू निरीक्षण में पहुंचे।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विसेराम मंडलेश्वर विजय बार्वे एवम संकुल समन्वयक सतीश भारद्वाज ने निर्धारित 12 बिंदुओं पर पालकों के साथ चर्चा किए। ग्राम मुंडा से आए पालक जागेश्वर वर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि गांव के विद्यालय में गणित एवं अंग्रेजी शिक्षक नहीं है और जाति, आय प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर का आयोजन की मांग किया गया।
इस दौरान पालकों के साथ चर्चा में भागीरथी, श्रीमती गौरी ध्रुव, ममता चौहान, तुलेंद्र वर्मा, मंजू पांडे, अनिता बंजारे, जगदीश वर्मा, भानुप्रिया, निधि, अनिता कोसले, चंद्रवली गेंदले, करुणा सोनकर, हरीश कोसरे आदि शामिल हुए|