सरपंच एवं सचिव की निष्कृयता की वजह से करदा के ग्रामीण हो रहे परेशान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बहुचर्चित ग्राम पंचायत करदा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यहां के सरपंच एवं सचिव के द्वारा अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन नहीं करने की वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ग्राम करदा में एक साल पहले सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी अभी तक सीसी रोड नहीं बन पाया है। ग्राम पंचायत करदा के द्वारा रमेश बंजारे के किराना स्टोर्स से अजय पुरेना के घर तक लगभग 200 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कराकर लगभग 30 मीटर तक आधा अधूरा में ही छोड़ दिया गया है, इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सीसी रोड को 15 जून 2023 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसे 16 सितम्बर 2023 तक पूर्ण किया जाना था। लेकिन निर्माण कार्य कराए जाने की अवधि समाप्त हो गया है। लगभग 11 माह बीत जाने के बाद भी अधूरा निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत के द्वारा पूरा नहीं कराया गया है। जिससे ग्रामीणों में सरपंच सचिव के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
वही, अधूरा सीसी रोड निर्माण की वजह से ही पिछले वर्ष एक थ्रेसर मशीन पलट गया था। गनीमत रही कि ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ था। जिसे दो ट्रैक्टरों की मदद से हटाया गया। मुख्य मार्ग होने की वजह से लोगों को घुमकर आना-जाना करना पड़ रहा था। इस पूरे मामले पर सरपंच एवं सचिव की निष्कृयता साफ तौर पर देखने को मिल रही है। सरपंच एवं सचिव की निष्कृयता के चलते ही ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही, एक विकलांग हरवंश भारद्वाज के घर के सामने बनी सीसी रोड को नाली बनाने के लिए तोड़ दिया गया है, जिसे अब तक नहीं बनाया गया है। सीढ़ी टूट जाने से विकलांग हरवंश को चढ़ने उतरने में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा रहा हैं। साथ ही विकलांग के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं जिन्हें भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि एक से डेढ़ वर्ष पहले गर्मी के दिनों में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पीएचई विभाग के ठेकेदार के द्वारा किया गया था। ठेकेदार के द्वारा पाईप लगाकर सड़क को अपनी बदहाली पर छोड़ दिया गया था। उक्त जगह काफी गढ्ढा होने की वजह से घरो से निकलने वाला पानी उक्त गढ्ढो में भर जा रहा है, जिससे मोहल्लेवासियों सहित स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही, ग्राम पंचायत करदा के सरपंच के द्वारा मनमानी पूर्वक उक्त सीसी रोड का निर्माण को अधूरा करके छोड़ दिया गया है, 30 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य अधूरा है, अधूरा बचे जगह पर पहले से ही पाईपलाइन वालों के द्वारा गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है, उक्त गढ्ढे में इधर-उधर का पानी भर गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणजन काफी परेशान है। ग्रामीणों को गढ्ढे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। रोजाना गढ्ढो में दोपहिया वाहन गिरकर फंस रहे है, वाहन चालक भी गिर जा रहे है। सबसे ज्यादा परेशानी विकलांग हरवंश को रही है। लेकिन इससे सरपंच सचिव को कोई सरोकार नजर नहीं है। सरपंच सचिव की निष्कृयता की वजह से ही करदा गांव की अधिकांश गलियों में बरसात खत्म हो जाने के बाद भी कीचड़ का आलम बना हुआ है, मोहल्लेवासी ग्रामीण परेशान है। करदा गांव के कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां के सरपंच एवं सचिव बहुत ही ज्यादा निष्कृय है, तथा अपनी मनमानी भी करते आ रहे है। कुछ भी बोलने पर उस पर अमल नहीं करते है। सरखोर मार्ग में स्थित तालाब का पचरी छोटा होने के कारण ग्रामवासियों को निस्तारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पचरी निर्माण कराने की मांग सरपंच एवं सचिव को कई बार बोला जा चूका है, इसके बावजूद सरपंच एवं सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पचरी काफी छोटा होने की वजह से ग्रामीणों को निस्तारी करने मे बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। वही, खम्भो में दिखाने के लिए स्ट्रीट लाईट को लगा दिया गया है, लेकिन उसमें से रौशनी नहीं जलती है, सरपंच के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस वजह से ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते ग्राम सरपंच
इस संबंध में ग्राम पंचायत करदा के सरपंच महेश साहू ने बताया कि फाइल देखकर ही सीसी रोड की लंबाई बताई जा सकती है, अधूरा कार्य केवल 15 मीटर तक बचा हुआ है। अभी हाई स्कूल तरफ़ का सीसी रोड बन रहा है, इसके साथ ही लगभग 15 अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा।
महेश साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत करदा