हर दूसरे दिन हो रही है अवारा मवेशियों की मौत, ज़िम्मेदारो का ध्यान नहीं
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
राज्य शासन के द्वारा पूरे प्रदेश में इधर उधर विचरण कर रहे आवारा मवेशियों पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत शहर व गांव के सार्वजनिक स्थानों पर विचरण कर रहे बेसहारा मवेशियों को घर, कांजी हाउस में रोककर रखना है, ताकि वह खरीफ की तैयारी हो रही फसलो को नुकसान ना पहुंचा सके। इन दिनों हमेशा की तरह ही सड़को पर अवारा मवेशियों का झुण्ड दिखाई दे रहा है। लवन नगर के मुख्य मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर इन दिनों सैकड़ों मवेशी देखे जा सकते है। इसके अलावा नगर के विभिन्न जगहों पर आवारा मवेशियों का झुण्ड दिखाई देगा। सड़क पर बैठे व खड़े मवेशियों की वजह से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इन मवेशियों की वजह से सड़क पर हमेशा ही दुर्घटना घटने की संभावना बनी रहती है।
गौरतलब हो कि लवन नगर के मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से दिन भर सैकड़ो बड़े-बड़े वाहन चल रहे है। सड़क में डिवाइडर के पास बैठे मवेशी रात में वाहन चालको को नजर नहीं आते है, जिसकी वजह से हादसे हो रहे है। पिछले कुछ दिनों से आवारा मवेशियों की लवन नगर में हर दूसरे दिन मौत हो रही है। लवन नगर के करदा रोड एवं कसडोल रोड में एक बछड़े सहित 4 मवेशियों की अज्ञात वाहनो की ठोकर से मौत हो गई है। वही, मंगलवार को मरदा रोड के पास आवारा मवेशी पूरा रोड को छेककर खड़े हुए देखे गए। एक तरफ राज्य सरकार अभियान चला रही है वही, दूसरी तरफ आवारा मवेशी ही रोड को छेककर खड़े हुए देखे गए जिसका चित्र हमारे इस प्रतिनिधि के द्वारा लिया गया। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़को पर आवारा मवेशियों की कितनी झुण्ड रहती है। झुण्ड में खड़े मवेशियों की वजह से दोपहिया वाहन चालक से लेकर बड़े वाहन को अपने वाहन को निकालने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। वही, आम जनता का कहना है कि नगर पंचायत को मवेशियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। इसके साथ ही पशुपालकोे को भी चाहिए कि वे अपने मवेशियों को खुलेआम सड़को पर न छोड़े।