बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
अंचल में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है तो वही नदी किनारे स्थित गांव धमनी मे भी वन विश्राम गृह से पहुंच मार्ग पर नाला में पानी के बहाव के कारण आवागमन पुर्णतः बाधित है। वन्यप्राणि ऊंचे जगह पर शरण बनाए हुए है वहीं जंगल में पानी भरने से अनेक जीवजंतु पेड़ो के तने और ड़ालिओं में रहने को मजबुर है। प्राथमिक एंव मिडिल तथा हाईस्कूल (वैकल्पिक भवन) में पानी का सैलाब घुस रहा है। खेत पानी से लबालब भरे है जो गांव की गलियों को पानी पानी कर रखा है। गौशाला गोकुल पारा भी पानी से प्रभावित हो रहा है। महानदी अपने अथाह जलराशि के साथ बहाव पर सबाब में है जिसके कारण 500 हेक्टेयर जंगल का पानी और समुचे खेतों का पानी की निकासी बाधित है। धमनी पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता गांव खैरी होकर ही जा सकता है। धमनी की गलियों मे पानी का सैलाब चल रहा है। वन विश्राम गृह में कोई परेशानी न हो इसके लिए अध्यक्ष वन प्रबंधन समिति धमनी रामनारायण यादव द्वारा सतत सम्पर्क बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच प्रतिनिधि हरदयाल पैकरा उपसरपंच मिनेंद यादव द्वारा बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। ग्राम के मितानिन लछनी बाई यादव, संतोषी यदु, अक्ती पटेल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संजय पैकरा के निर्देशन में ग्रामवासियों को पानी गर्म करके पीने के सलाह दिए जाने की सलाह मलेरिया एंव अन्य बरसाती बीमारियो से बचने की सलाह दी जा रही है।