बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
विगत वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो गया है, साथ ही रोजमर्रा से जुड़ी कुछ चीजो पर प्रतिबंध लग चुका है, जिसे उपयोग करते हुए या भण्डारण करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्लास्टिक से जुड़े सामानों का एक विगत वर्षों से पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन लवन में इसकी जानकारी ना तो दुकानदार को है और ना ग्राहक को है। लवन में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन का असर कहीं नजर नहीं आ रहा है। लवन के साप्ताहिक बाजार में लोग धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल करते देखे जा सकते है। जब इसकी पड़ताल की गई तो मालूम चला कि इस अभियान को लेकर नगर पंचायत प्रशासन भी गंभीर नहीं है। यहा तक कि इसको लेकर प्रचार-प्रसार तक नहीं किया गया है। लवन नगर की बाजार चौक स्थित सबसे भीड़भाड़ वाली जगह है, जहंा साप्ताहिक बाजार रविवार के दिन लोग खुलेआम हाथ में लहराते सिंगल यूज प्लास्टिक में अपना घर का सामान ले जाते नजर आ रहे है। वही, सब्जी दुकानों पर भी यही हाल नजर आया। जिसके पास थैला नहीं होने पर ग्राहकों को दुकानदान पाॅलीथीन में सब्जी देते नजर आए। वही, लवन नगर के मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों के दुकानों के सामने भी पाॅलीथीन बिखरा नजर आ रहा है।
गौरतलब हो कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध का दुकानदार स्वागत करते है, यह पर्यावरण को लेकर लिया गया निर्णय सही है। लेकिन इसके वैकल्पिक व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में ग्राहक और दुकानदार को परेशानी ना हो। यह अभियान निरंतर चालू रहना चाहिए। सड़क पर खुलेआम लेकर चलते ग्राहक को भी दंडित करना चाहिए ना कि दुकानदार को। ग्राहक में भय होना चाहिए तभी उनके आदत में परिवर्तन आएगा और अपने साथ बाजार निकलते वक्त एक थैला लेकर निकलेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध बहुत पहले होना चाहिए था। इस अभियान को सख्ती से पालन नहीं कराने पर फिर से चालू हो जाता है। वही, कुछ दुकानदारों का कहना है कि प्लास्टिक निर्माण कर रही कम्पनी पर लगाम लगा देना चाहिए। चोरी छुपे लगर कोई व्यवसायी इसे रखे तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्राहकों को भी अपनी आदतों में परिवर्तन करना चाहिए। सभी के सहयोग से इस अभियान को सफल बना सकते है।