बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत सिंघारी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सिंघारी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान”एक पेड़ माँ के नाम पर” के पालन में शाला प्रांगण मे एक साथ कदम का पेड़, बॉटलपाम, मोनोकार्पस, साईकस, इरटीका पाम, चाइना पाम, बॉटल ब्रश, विद्यापत्ती, सुपारी, गुलमोहर, आँवला, नीम, खम्हार, कटहल, नींबू समेत 201 पेड़ो का किया गया रोपण एवं उनके सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को लोगों को जोड़ने के लिए ‘पेड़ लगाबो तिहार ‘का नाम दिया गया था, जो कि विगत वर्षों से चल रही हैं। जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण बड़ चढ़ हिस्सा लिया। इस अभिनव प्रयास की आसपास गांव के लोगों ने सराहा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ फुलसाय साहू पूर्व सरपंच ने नारियल तोड़कर किया। वही उन्होंने ने अपने उदबोधन में वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वृक्ष को मनुष्य सच्चा मित्र बताया। ग्राम पंचायत सिंघारी के सरपंच श्रीमती पार्वती रात्रे ने पेड़ को मानव जीवन के लिए आवश्यक बताया तथा अन्य वक्ता मनराखन लाल साहू से. नि. व्याख्याता ने बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा किया। सचिव प्रहलाद श्रीवास ने वृक्ष के सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती पार्वती रात्रे सरपंच फुलसाय साहू पूर्व सरपंच एवं वरिष्ठ पंच, गोदावरी वर्मा उपसरपंच सचिव प्रहलाद श्रीवास, प्रीति साहू, राम बाई पटेल पंच, सीता पैंकरा रो. सहायक कौशिल प्रसाद साहू , भरत पटेल, छत्तराम पटेल, भागवत पटेल, तीजमती साहू प्रतिमा साहू, चंद्र कुमारी पटेल, नूतन पटेल, कमलेश्वरी पटेल सरिता पटेल, नीतू पटेल आदि के साथ पूरी स्कूली बच्चे तथा संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त, प्रधान पाठक द्वय करन लाल चंद्राकर एवं श्रीमती उत्तरा साहू, शिक्षक विशेषर साहू, अदिति साहू, जयंत वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाया। वही, कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विशेषर साहू शिक्षक ने किया ।