बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शाला में बाल कैबिनेट का गठन बच्चों में सृजनात्मक कौशल एवं कल्पनाशीलता के विकास के लिए तथा छोटे-छोटे कार्य जिम्मेदारियां के साथ पूर्ण करने के लिए विद्यालय में शिक्षकों समुदाय और छात्राओं में आपस में मिलकर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने शाला में उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने टीम भावना तथा आपस में मिलकर काम करने आसपास के वातावरण तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग रोकने नेतृत्व कौशल व निर्णय क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से बाल कैबिनेट का गठन किया गया। संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कुमारी तुलजा वर्मा कक्षा आठवीं उप प्रधानमंत्री गोवर्धन वर्मा कक्षा सातवीं शिक्षा मंत्री कुमारी हिना वर्मा कक्षा आठवीं खेल मंत्री कुमारी मेघा ध्रुव कक्षा आठवीं कानून एवं सुरक्षा मंत्री कुमारी हिनेश्वरीकक्षा आठवीं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री कुमारी बमलेश्वरी वर्मा कक्षा आठवीं पर्यावरण मंत्री कुमारी निशा वर्मा कक्षा आठवीं कृषि मंत्री अंशराम वर्मा कक्षा आठवीं किचन गार्डन प्रभारी पुलकित वर्मा कक्षा सातवीं नल जल प्रभारी मनीष वर्मा कक्षा छठवीं तथा मुस्कान पुस्तकालय प्रभारी विनय कुमार वर्मा कक्षा आठवीं का चयन किया गया।
इस अवसर पर माताएं श्रीमती दुर्गाबाई श्रीमती गीता बाई वंदे श्रीमती भुवनेश्वरी यादव प्रेम नारायण यादव शाला के प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडेय शिक्षक अनिल कुमार पांडेय रविंद्र कुमार कठौत्रे तथा शिक्षिका श्रीमती मोना कठौत्रे उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में चयनित पदाधिकारी को प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडेय द्वारा कर्तव्य निर्वहन हेतु शपथ दिलाया गया।