बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनसंख्या वृद्वि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण का पखवाड़ा आयोजन किया जाता है। जिसमें स्लोगन, विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान है। चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.के.जायसवाल ने बताया कि परिवार नियोजन अपनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। लवन क्षेत्र में भी महिलाओं के साथ-साथ पुरूष नसबंदी कराया जा रहा है। पुरूष नसबंदी कराने पर तीन हजार रूपये एवं महिला नसबंदी कराने पर 2 हजार रूपये तथा प्रसव पश्चात नसबंदी कराने पर 3 हजार रूपये प्रोत्सान राशि के रूप में दी जाती है। लोगों को हम दो हमारे दो का स्लोगन को याद कर समय पर परिवार नियोजन करा लेना चाहिए। बच्चे कम होने पर उनका परवरिश भी ठीक से माता-पिता कर कर पायेंगे। वर्तमान समय पर पुरूष नसबंदी लोगों को करानी चाहिए। पुरूष नसबंदी बहुत ही आसान है, और कम समय में ही पुरूष अपने काम पर जा सकता है। पुरूष नसबंदी में शारीरिक रूप से कोई समस्या नहीं आती है। पुरूष नसबंदी को लेकर लोगों में भ्रांतिया है, इसको कराने से पुरूषो में कमजोरी आ जाती है व नपुसंक हो जाते है, जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सुरक्षित है। पहले की अपेक्षा पुरूष नसबंदी को लेकर धीरे-धीरे जागरूकता देखी जा रही है।