बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार स्कूलों में बाल केबिनेट का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला अहिल्दा में बालसभा का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी चिन्टू साहू को मिला। इसके अलावा शिक्षा मंत्री दीपिका वर्मा, कृषि मंत्री राजवीर वर्मा, खेल मंत्री तन्नु यदु, स्वास्थ्य मंत्री भूमिका साहू, सुरक्षा मंत्री लकेश्वर बंजारे को शामिल किया गया। निर्वाचित मंत्रीमंडल को शिक्षक जाॅन बाॅस्को नारंगे ने शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधान पाठक नरेश कुमार मनहरे, शिक्षक जाॅन बाॅस्को नारंगे, बंशी वर्मा, विष्णु साहू, भारती साहू, नीलिमा साहू, हेमलता फेकर उपस्थित रहे।