बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाये जाने एवं उक्त दिवस को अभियान के रूप में मनाने तथा कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में 29 मई को थाना लवन से सउनि मोहित मलिक प्रधान आरक्षक नान्हू राम नवरंगे आरक्षक राजेन्द्र साहू, प्रवीण यादव एवं महिला आरक्षक सोनम भट्ट की पुलिस टीम द्वारा जिला की स्वास्थ्य विभाग से आये टीम के साथ नगर पंचायत लवन में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों में स्थित तंबाकू विकय केंन्द्रो दुकानों की चेकिंग किया गया एवं नियमों को उल्लंघन करने वाले कुल 10 दुकानदारों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवही करते हुए कुल 1800 रूपये की जुर्माना राशि वसुल की गई एवं आवश्यक निर्देश देकर नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया है।