बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
दुनिया भर में तंबाकू के सेवन से हो रहे नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर वर्ष तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है। जिसके तहत मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र में भी 31 मई को तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक राजेश काशी के द्वारा लोगो को बताया गया कि तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं। उन्हें भी हृदय रोग, श्वसन के साथ कुछ खास तरह के कैंसर प्रभावित कर सकते हैं। कुल मिलाकर, तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीमारियों और मौतों में वृद्धि होती है और जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है। इस दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला निशा साहू पंच प्रतिनिधि एवं धोबी समाज की प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक ग्रामीण लालमणि सेन डॉ परमेश्वर साहू पीतांबर रजक बृजभूषण वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।