बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
कहते हैं यदि कोई छात्र लक्ष्य लेकर पढ़ाई करें तो निश्चित ही उन्हें सफलता मिलती है। कुसुम साहू शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर साइंस कॉलेज में बीएससी में 90.13 प्रतिशत अंक लाकर पूरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त की है। विदित हो की कुसुम साहू पिता सेवकराम साहू, माता श्रीमती डिलेश्वरी साहू भाटापारा वर्तमान में शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। वे शुरू से ही पढ़ाई में होनहार छात्र रही है। 10 वी में उन्होंने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त की व 12 वी में 90 प्रतिशत एवं बीएससी प्रथम वर्ष फर्स्ट सेमेस्टर में 80 प्रतिशत, सेकेंड सेमेस्टर में 79.82 प्रतिशत एवं थर्ड सेमेस्टर में 90.13 प्रतिशत अंक लाकर पूरे महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर समाज को गौरान्वित की है। उन्होंने बताया कि वह आई.ए.एस ऑफिसर बनना चाहती है। वर्तमान में सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी भी कर रही है। वह कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ अपनी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी को भी प्रतिदिन समय देती थी, और कॉलेज की 4 से 5 घंटे की पढ़ाई के बाद बाकी समय सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करती है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दी है। वह स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि पढ़ाई में निरंतरता और अनुशासन होना चाहिए स्वयं के दृढ़ निश्चय से ही सफलता मिल सकती है। अनेक विफलताओं को कुछ नया सीखने का अवसर समझकर अपने भविष्य और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए लक्ष्य लेकर पढ़ाई करने से सफलता अवश्य मिलती है।