बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
केंद्र सरकार ने ग्रामीणों के हर घर शुद्ध जल मुहैया कराने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन के योजना शुरू की थी। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियो का निर्माण शुरू हुआ जिससे पाइपलाइन की मदद से हर घर तक पानी पहुंच सके। लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक उलट है। ज्यादातर पंचायतो में ठेकेदारों की लापरवाही एवम संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण नल जल योजना लापरवाही की भेंट चढ़ती दिख रही है।
दरअसल बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने स्टैंड पोर्स बनाने एवं पानी टंकी निर्माण का ठेका रायपुर के संजय अग्रवाल के द्वारा लिया गया है। इनके द्वारा पाइपलाइन बिछाई एवं स्टैंड पोर्स के काम कुछ कुछ घरों को छोड़कर 8 माह पहले पूरा तो कर लिया गया है, किन्तु पानी टंकी निर्माण कार्य में शुरू से ही ठेकेदार के द्वारा उदासीनता बरत रहे हैं। पानी टंकी निर्माण कार्य को अधूरा छोड़कर ठेकेदार के द्वारा 5 माह से निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया हैं। साथ ही संबंधित कार्य का बोर्ड ही नहीं लगाया गया है। ग्राम पंचायत के पदाधिकारी प्रवीण पांडे, परमेश्वर साहू उमाशंकर वर्मा, दिलीप वर्मा, अशोक वर्मा ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए सीसी रोड को जेसीबी से तोड़ा गया। पाइपलाइन बिछाने का कार्य आठ माह से भी अधिक हो चुका है। किंतु अभी तक ठेकेदार के द्वारा तोड़े गए सीसी रोड की मरम्मत नहीं किए जाने से वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बरसात से पहले तोड़े गए सीसी रोड निर्माण की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों को और भी अधिक परेशानी हो सकती है। पंचायत पदाधिकारियो एवं ग्रामीणों ने बताया कि स्टैंड पोर्स बनाने के दौरान ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया। सीमेंट नहीं के बराबर डाला गया। स्टैंड पोर्स बनाने के दौरान संबंधित विभाग के कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं पहुंचे। जिसका फायदा ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा उठाया गया। पंचायत पदाधिकारी के द्वारा स्टैंड पोर्स बनाने के दौरान कार्य ठीक से करने बोला गया। किंतु उनकी बातों को अनसुना कर मनमानी पूर्वक कार्य किया गया। वहीं कई घरों में स्टैंड पोर्स का निर्माण भी नहीं किया गया।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर कलीराम पैकरा ने बताया कि पानी टंकी निर्माण कार्य को चालू करने ठेकेदार को बोला गया है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए सीसी रोड निर्माण की मरम्मत के लिए भी बोलता हूं।