बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
एक ओर जहां केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा लोगों को घर में ही शुद्व पेयजल मिले इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत घरों में पानी की सप्लाई किया जा रहा है। तो ठीक इसके विपरीत विकासखण्ड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत कोरदा में सरपंच की हटधर्मिता व मनमानी के चलते गांव के आधे वार्ड के लोगों को जानबूझकर पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में गांव के महिलाओं को पानी की एक-एक बुंद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सरपंच की मनमानी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही, सरपंच के इस कृत्य की शिकायत शीघ्र ही कलेक्टर से करने की मन बना लिये है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत कोरदा में लगभग 2500 की जनसंख्या है। जिनमें 12 वार्ड है। इन 12 वार्डो में से वार्ड क्र. 02, 03, 04, 05 एवं 06 में सरपंच द्वारा जानबूझकर पानी की सप्लाई को रोक दिया गया है। इन वार्डो के महिलाएं लगभग एक कि.मी. दूर पानी टंकी के पास बोर से पानी ला रहे है। जिससे गर्मी के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि पानी टंकी से पानी की सप्लाई गांव के शासकीय कुआं को भरने के लिए किया जा रहा है। इस कुंआ से गांव की लगभग 40 प्रतिशत ग्रामीण पानी ले रहे है। बाकि प्रभावित वार्ड के लिए पानी लेने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे है। प्रभावित वार्ड क्र. 05 के पंच फागूलाल रात्रे, वार्ड क्र. 4 के पंच नरेन्द्र वर्मा ने बताया कि विगत 40 दिनो से सरपंच खेतरसिंह ध्रुव ने मनमानी पूर्वक वार्ड क्र. 02, 03, 04 एवं 05, 06 का पानी सप्लाई को बंद कर दिया है। पानी को चालू करने के लिए सरपंच को कई बार बोला जा चूका है, इसके बावजूद सरंपच हटधम्रिता दिखाते हुए पानी सप्लाई चालू नहीं कर रहे है। इससे सरपंच के प्रति वार्डवासियों में काफी नाराजगी है। वार्डवासियों ने उक्त मामले की कलेक्टर से शिकायत कर पानी नहीं तो वोट नहीं की मांग कर रहे है। वर्तमान समय में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है, गर्मी के दिनों में पानी की खपत 3 गुना बढ़ जाती है, ऐसे में पानी नहीं मिलना ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है। परेशान ग्रामीणों ने शीघ्र ही कलेक्टर से शिकायत कर पानी नहीं तो वोट नहीं की मांग कर रहे है। साथ ही भीषण गर्मी में ग्रामीणों को मुलभूत की सुविधा से वंचित करने वाले वाले सरपंच पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग ग्रामीणों के द्वारा किया गया है।
क्या कहते है सरपंच
पानी टंकी की साफ-सफाई अभी किया जा रहा है, सफाई होने के बाद पानी सप्लाई चालू किया जायेगा।
खेतरसिंह ध्रुव, सरपंच
ग्राम पंचायत कोरदा
क्या कहते है एसडीओ
कोरदा की आधी आबादी के लिए पानी सप्लाई क्यों नहीं चालू किया जा रहा है, जिसे लेकर सरपंच को बोलता हॅू।
आर.के.ध्रुव, एसडीओ
पीएचई विभाग बलौदाबाजार