ग्रामीणों को दी गई विधिक जानकारी
बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे लवन।
फागुलाल रात्रे लवन।
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत भवन में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश प्रशांत परासर द्वारा भारत देश के संविधान निर्माता बाबासाहब भीम राव अम्बेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीफल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जैसे ही मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सकरी पहुंचे ग्राम पंचायत सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा पंच कांशी राम साहू चंद्रकांत साहू ताराचंद साहू निमेश्वरी वर्मा कविता वर्मा चमेली सेन द्वारा फूल मालाओं और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया ।
विधिक साक्षरता शिविर में विशेष अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत परासर (एफ टी सी) बलौदाबाजार ने ग्रामीणों को बताया कि अभी सबसे ज्यादा मामला मोबाइल के दुरुपयोग से हो रही है। आप सभी की जिम्मेदारी है की आप अपने बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्परिणाम और सोशल मीडिया से ऐसे वीडियों व फोटो जिससे किसी के छवि कलकित हो या सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील पोस्ट करना या किसी का साथ देना भी गलत है। यह कानूनी अपराध है। साथ ही ग्रामीणों को लैंगिक अपराध से संरक्षण अधिनियम के संबंध में भी संक्षेप में जानकारी दी गई।
इसके साथ साथ एस टी/एस सी एक्ट, मोटर दुर्घटना एक्ट, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य उद्देश्य ,योजनाओं को विस्तार से समझाया गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में ग्राम पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा, रोजगार सहायक देवयानी साहू पैरालीगल वॉलेंटियर दुर्गेश वर्मा, गोपाल साहू ,bकविता वर्मा, पंच चंद्रकांत साहू, काशीराम साहू, ताराचंद साहू के साथ साथ मालिक राम साहू शत्रुघ्न बघेल मनहरण फेकर खम्हन वर्मा नानक साहू वर्मा अनादिन साहू मलिक देवांगन निमेश्वरी वर्मा सरस्वती फेकर कविता वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।