बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल पण्डरिया में गंगा स्व सहायता समूह द्वारा न्योता भोज का आयोजन रखा गया था। जिसमें चावल, दाल, सब्जी, आचार, पापड, खीर, पुड़ी, सलाद, जलेबी, लाबूसाय का वितरण बच्चों को किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार टण्डन, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश कुमार साहू, लवन डी.डी.ओ प्राचार्य हरिशंकर जोशी एवं बी.आर.सी.सी अविनाश तिवारी मौजुद रहे। वही, न्योता भोज खाकर बच्चों के चेहरे खिले उठे। इस मौके पर आम नागरिको ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी को जोर देने और पोषक तत्वों की मात्रा में वृद्वि करने की यह व्यवस्था सराहनीय है। इस प्रकार का आयोजन होने से निश्चित रूप से बच्चों में उत्साह बढेगा। इस दौरान मनोज कुमार शाडिल्य, वरिष्ठ व्याख्याता बुधराम लहरे, सत्येन्द्र कुमार मनहरे, अभिमन्यु साहू, मुक्ति काले, संगीता काले, ललिता ज्ञा, उततरी भास्कर, अशोक श्रेय, रामचंद श्रीवास, संकुल समन्वयक अरूण कुमार साहू, डिकेश निराला, सुकदेव पटेल, ग्राम सरपंच पदमा योगेश निराला, उपसरपंच साधराम पटेल एवं पंचगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।