बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में 30 मार्च शनिवार को विदाई सह सम्मान एवं न्यौता भोज कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हलधर प्रसाद वर्मा सरपंच रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर प्रसाद वर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि रामनाथ वर्मा उपस्थित रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, शाला विकास समिति के अध्यक्ष, शाला के प्रधानपाठक, चूड़ामणि वर्मा, संतोष कुमार पैकरा, संकुल समन्वयक समारू दास बांधे एवं शास.प्राथ.शाला कसियारा के प्रधानपाठक भागवत प्रसाद चंद्राकर द्वारा विदाई सह सम्मान एवं शासन की महत्वपूर्ण योजना न्यौता भोज कार्यक्रम के संबंध में प्रकाश डाला गया। साथ ही कक्षा 4थी एवं कक्षा 7वी के बच्चों द्वारा 5वी एवं 8वी कक्षा के बच्चों को सम्मान सह सामग्री भेंट किया गया। इस अवसर पर जमुना स्व सहायता समूह एवं शाला के समस्त शिक्षकों द्वारा सभी बच्चों को चावल दाल खीर पूड़ी सब्जी सलाद नडडा चिप्स केला अंगूर जलेबी लड्डू आदि वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षक नरेंद्र कुमार साहू, अरुण कुमार रात्रे, लोमश कुमार कोसरे, विनोद कुमार पटेल, ज्यामिति यदु, सुनीता ध्रुव, सुकृता सेन, मनोज वर्मा, लक्ष्मीनारायण वर्मा आदि उपस्थित थे।