बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला गिन्दोला विकासखण्ड बलौदाबाजार में समस्त शिक्षक एवं मध्यान्ह भोजन समूह के द्वारा 98 बच्चों को न्योता भोज कराया गया। विदित हो की प्रधानमंत्री पोषण आहार व छत्तीसगढ़ शासन की स्कूल शिक्षा विभाग की एक महती योजना, न्योता भोज है। जिसके तहत बच्चों को भोजना पर्वू गुला लगाकर स्वागत किया गया। क्योंकि बच्चें भगवान का स्वरूप होते है। भोज में बच्चों को दाल, चावल, सब्जी, आचार, पापड़ के अलावा खीर, पुड़ी, लड्डू, भजिया, केला, अंगुर परोसा गया। इस अवसर पर सरपंच घनाराम पटेल, प्रधान पाठक दिलचंद तिवारी, मोहनलाल ध्रुव, पाहरसिंह पैकरा, रामखिलावन पटेल, शिक्षक श्रीराम ध्रुव, जानकी पटेल, मनोहर साहू, दुर्गा पटेल, जेठिया बाई पटेल, गोमती पटेल, प्रमिला पटेल, अंजली पटेल, पुनीराम पटेल, ईश्वर पटेल, प्रधानपाठक श्यामता प्रसाद चतुर्वेदी, इत्यादि उपस्थित रहे।