खेल का जीवन में बहुत ही महत्व, खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास – मृत्युजंय पाण्डेय
शुभारंम मैच कसडोल और कोलिहा की टीम के बीच खेला गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जय श्रीराम क्रिकेट क्लब बुढ़ापारा लवन के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ 29 मार्च गुरूवार को हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नवनीत मिश्रा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मृत्युजंय पाण्डेय पार्षद लवन के द्वारा किया गया। जिन्होंने टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया। वही, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना बार्वे नगर पंचायत अध्यक्ष लवन, पूणेन्द्र जायसवाल पार्षद प्रतिनिधि, नरेन्द्र साहू, मनेन्द्र जायसवाल पार्षद मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाडि़यो को खेल हमेशा ही खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत लगा रहा है, हारने वाली टीम निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए। खेल से व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। वही, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पार्षद मृत्युजंय पाण्डेय ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व होता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल कोई भी हो उसे खिलाड़ी हमेशा ही खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। इससे खिलाड़ी अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखा सकती है। खेल से तन और मन दोनो स्वस्थ रहता है, इसलिए खिलाडि़यों को अनुशासित होकर खेल खेलना चाहिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच कसडोल की टीम व कोलिहा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें कसडोल की टीम ने अपने निर्धारित 8 ओवर में शानदार 147 रन बनाये। जवाब में उतरी कोलिहा गांव की टीम महज 85 रन पर ही आॅल आउॅट हो गई। मैन आॅफ द मैच डिगेश साहू को मिला। जिन्होंने 20 गेंदो में शानदार 74 रन की पारी खेली। इस प्रतियोगिता में पहला ईनाम 20 हजार, दूसरा 11 हजार, तीसरा 5 हजार, चैथा 3 हजार और मेन आॅफ द सीरिज 1500 रूपये रखा गया है। पहला मैच के शुभारंभ के दौरान मृत्युजंय पाण्डेय, मनेन्द्र जायसवाल, नरेन्द्र साहू, संतीष पाण्डेय, केशव रात्रे, सुदर्शन बार्वे, पुणेन्द्र जायसवाल, हेमन्त जायसवाल खिलाडि़यों में खगेश जायसवाल, राजेश रजक, धनेश्वर राजपुत, जयकरण जायसवाल, रविशंकर देवदास सहित इत्यादि खिलाड़ीगण मौजुद रहे।