बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जब तक हमारा समाज शिक्षित और संगठित नहीं होगा तब तक हमारा समाज का उद्धार नहीं होगा। हमें समाज के इष्ट देव स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि संत गाडगे जी महाराज के पद चिन्हों पर चलकर समाज को शिक्षित और संगठित करना है। उक्त बातें प्राचीन नगरी सिरपुर में छत्तीसगढ़ कनौजे धोबी समाज के दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रसिद्ध लोक गायिका राष्ट्रपति से सम्मानित रजनी रजक के द्वारा कही गई। वही समाज प्रमुखों की मांग पर लोक गायिका ने,ये चैती ओ चैती जाबो उतई के बाजार, गीत गाकर सुनाई गई। वार्षिक अधिवेशन में पलारी नगर निवासी पूनम कन्नौजे को नायब तहसीलदार बनने पर स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। सफल मंच संचालन देवनाथ कनौजे ने किया।
प्राचीन नगरी सिरपुर में छत्तीसगढ़ कनौजे धोबी समाज का दो दिवसीय वार्षिक महाअधिवेशन 16 एवं 17 मार्च को समाज के लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में रखा गया था। वार्षिक महा अधिवेशन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोक गायिका एवं राष्ट्रपति से सम्मानित रजनी रजक रही। अध्यक्षता प्रदेश संरक्षक एवं केंद्रीय अध्यक्ष झड़ीराम कन्नौजे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कनौजे महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निर्मला रजक प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक एवम केंद्रीय अध्यक्ष झेरिया धोबी समाज पन्नालाल रजक प्रमुख रूप से उपस्थित थे। दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों के द्वारा समाज प्रमुखों की उपस्थिति में लक्ष्मीनारायण भगवान एवम संत गाडगे महाराज की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि रजनी रजक ने कहा कि हमारे समाज का सभी समाज में महत्वपूर्ण योगदान है किसी भी समाज का मांगलिक एवं किसी भी प्रकार का दुख सुख का कार्य बिना हमारे समाज के सहयोग से पूरा नहीं हो सकता है। इसी से पता चलता है कि हमारे समाज का मानव जीवन या अन्य समाज में कितना महत्व है। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष निर्मला रजक ने कहा कि महिलाओं को संगठित होकर चलना है। समाज का कार्यक्रम हो या राजनीतिक कार्यक्रम हो महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए। महिलाएं घर तक ही सीमित ना रहे। रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे ने संगठित समाज बनने से आर्थिक उन्नति के रास्ते प्रशस्त होने की बात कही। पन्नालाल रजक ने कहा कि हम सबको संत गाडगे महाराज के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज को संगठित करना है शिक्षा पर जोर देना है। किसी भी समाज का विकास शिक्षा के बिना अधूरा है इसलिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा दे। कार्यक्रम को प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कनौजे ने भी संबोधित किया। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में सुरेंद्र मोहन रजक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीला रजक ताजेन्द्र कन्नौजे सुमंत कन्नौजे सुरेश कनौजे संतराम कन्नौजे मोतीलाल कनौजे तिलक कनौजे हेमंत कन्नौजे चेतन कन्नौजे ईश्वर चंद्र विद्यासागर कनौजे जीवनलाल कनौजे आजूराम कनौजे चोवाराम निर्मलकर हंसराम रजक हेतराम रजक हरिराम निर्मलकर जेठूराम रजक मेलाराम निर्मलकर जनकराम रजक सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे