बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन से सरखोर मार्ग की दूरी 6.15 किमी है। इस सवा 6 किलोमीटर की सड़क में जगह जगह दरारे पड़कर गढ्ढों में तब्दील हो गया था। गड्ढों की वजह से स्थानीय राहगीरों को आने जाने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए खबरे आप तक न्यूज ने उक्त आशय की ख़बर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। सामाचार प्रकाशन के बाद जिम्मेदारो की निद्रा जागी और टूटी हुईं सड़क को 16 मार्च को रिपेयरिंग कराया गया। उक्त सड़क की रिपेयरिंग हो जानें से स्थानीय राहगीरों को राहत मिली है। आपको बता दे की इस रोड को चार साल पहले ही भाटापारा के ठेकेदार प्रमोद कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाई गई थी। इस रोड के लिए 125.05 लाख स्वीकृति मिली थी। इस सड़क को गुणवत्ता युक्त नहीं बनाने की वजह से सड़क पर जगह-जगह जानलेवा गढ्ढे बन गए थे। कम समय में ही यह रोड मरम्मत की कगार पर पहुंच गया था और मरम्मत का समय आने पर भी विभाग द्वारा मरम्मत नहीं कराई जा रही थी। यह रोड आम लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । आपको बता दे की यह मार्ग सरखोर, पंडरिया, जोंधरा होते हुए बिलासपुर जिले को जोड़ती है, इस वजह से इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों का आना-जाना दिन भर होता रहता है। दोपहिया वाहन चालक रात में गड्ढों को भांप नहीं पाने की वजह से गिरकर दुर्घटना का भी शिकार हो रहे थे । वहीं, ठेकेदार व विभाग द्वारा 12 टन से अधिक वजनी वाहनों प्रवेश निषेध का बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन वाहन चालक प्रवेश निषेध बोर्ड को दरकिनार कर भारी वाहनों को चलाते है, इस वजह से भी रोड खराब हो रहे है। भारी वाहनों की वज़ह से भी लवन, सरखोर मार्ग की हालत समय से पहले दम तोड़ रही है। मार्ग में जगह-जगह पर गड्ढे बन चूके है। इस रोड का संधारण कार्य करीब डेढ़ से दो दशक बीत जाने के बाद हुआ है। उस पर भी भारी वाहनों का दबाव बढ़ने से रोड जर्जर स्थिति में निर्मित हो रही है। राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थनीय ग्रामीणों के द्वारा रोड़ मरम्मत की मांग गई थी, फिलहाल विभाग ने उक्त सड़क मार्ग का रिपेयरिंग करा दिया गया है। जिससे राहगीरों को काफ़ी राहत मिली है।