बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत धाराशिव में हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. दौलत वर्मा भाजपा नेता रहे। जिन्होंने हितग्राहियों को उनका नवीन राशन कार्ड दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आने के बाद राशन कार्ड नवीनीकरण का कार्य कराया गया। इस मौके पर भाजपा नेता दौलत वर्मा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने राशन कार्ड के हितग्राहियों के लिए 5 साल तक राशन निःशुल्क कर दिया है। प्रधानमंत्री की गारंटी धीरे-धीरे पूरी हो रही है। छत्तीसगढ़ के माताओं-बहनों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हुई। एक हजार पाकर महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार की सभी योजनाएं बारी-बारी से पूरी होती दिख रही है। इस कार्यक्रम में सरपंच बंशीलाल चेलक अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल लवन, सचिव मनोज मारकण्डेय, गौरीशंकर चंन्द्राकर, लोकेश्वर चन्द्राकर एवं पंचगण उपस्थित रहे।