350 मजदूरों को मिल रहा है रोजगार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पिछले दो सप्ताह से गांव के ही पंजीकृत मजदूरों को काम मिल रहा है। पिछले दो सप्ताह से गांव में ही काम मिलने से मजदूरो के चेहरों पर खुशी की लकीर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन के आदेशनुसार जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल मंडावी की दिशा निर्देशानुसार महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नरवा पुनरुद्धार कार्य हेतु सात लाख 50 हजार की प्रशासनीय स्वीकृति मल्लिन नाला के लिए हुई है। जिसमें पिछले दो सप्ताह से लगातार 350 मजदूरों को रोजगार मिल रहा है। लोगों को गांव में ही रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध हो जाने से पलायन को नहीं जाना पड़ रहा है। मनरेगा के कार्यों में मजदूरों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरपंच तुलसी मनहरे उपसरपंच सुहागा बाई ध्रुव पंच गणेश्वर चौधरी, विजय कुमार घृतलहरे दिलीप कुमार घृतलहरे, सुनीता चेलक रेखा बाई यादव हुलेश्वरी ध्रुव गीता राम ध्रुव इंदिरा मनहरे कार्य स्थल पर पहुंचकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।