बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम देवरी में अखंड नवधा रामायण समारोह का भव्य आयोजन 14 फरवरी से प्रारंभ हो गई है जो 23 फरवरी तक जारी रहेगी। नवधा रामायण कार्यक्रम में धमतरी बेमेतरा रायपुर मुंगेली बिलासपुर बलौदाबाजार जिला से रामायण मंडली वाले राम चरित मानस का गायन करने पहुँच रहे हैं। नवधा रामायण समिति के मंच संचालक गन्नू लाल रजक ने बताया कि यहां नवधा रामायण बसंत पंचमी से लेकर पूर्णिमा तक हर वर्ष होता है।यहां संगीत साधकों को सुनने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक श्रोताओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। भजन के माध्यम से रामचरितमानस के दोहे व चौपाई आधारित संदेशों को जन-जन तक पहुंचा जा रहा है। आयोजन समिति की ओर से मानस मंडली एवं श्रोताओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। नवधा रामायण के आयोजन से देवरी गांव भक्तिमय में तब्दील हो गया है। गन्नू लाल रजक ने कहा कि अखंड नवधा रामायण के श्रवण से हमारा ये मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है। प्रभु श्रीराम ने प्रेम, दया समानता के भाव से मर्यादा में रहकर पुत्र पति भाई व राजा की जिम्मेदारियो का निर्वहन किया गया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है।