बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत सरखोर में नवधा रामायण समिति की ओर से आयोजित नवधा रामायण का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान श्रद्वालु बड़ी संख्या में बाजार चैक में एकत्रित होकर सिर पर कलश लेकर सरखोर गांव के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया। यह कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची। यहंा भगवान श्रीराम की विधिवत पुजा-अर्चना कर मानस गायन का शुभारंभ किया गया। प्रत्येक मानस मण्डली को समिति की ओर से 401 रूपये दिया जायेगा। हर मानस मण्डली में चार सदस्य होना अनिवार्य रखा गया है। इसके परोहित पंडित हनुमान प्रसाद तिवारी मारूतिधाम देवघाट देवरघटा वाले होगा। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरे ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।