गांव में विचरण कर रहे 26 आवारा कुत्तों को शिकारी से मरवाकर फेका गया, महामारी की आशंका
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कोयदा में सरपंच का विवाद हमेशा ही सुर्खियो में रहा है। चंद रोज पहले ग्राम कोयदा के सरपंच ने बाहर से शिकारी बुलवाकर गांव में विचरण कर रहे है लगभग 26 कुत्तों को मरवाकर जहंा-तहंा फेंकवा दिया गया। इनमेें कुछ कुत्तों को गांव के तालाब, खेत व आम रास्ते पर फेंका गया है। कुत्तों को मारकर फेके हुए 10 रोज बीत गया है। जिसके चलते गांव में असहनीय बदबू दे रही है, गांव के लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है, गांव में महामारी फैलने की आशंका बन गई है। बेजुबान कुत्तों को इस प्रकार यत्र-तत्र फेक देने से गांव में महामारी फैलने की आशंका को देखते गांव के जिम्मेदार पूर्व सरपंच ने कलेक्टर, पुलिस अक्षीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी लवन को ज्ञापन देकर जिम्मेदार सरपंच के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया है।
उल्लेखनीय है ग्राम पंचायत कोयदा के पूर्व सरपंच धनसाय साहू सहित ग्रामीण हुलासराम पटेल, चंदूलाल पटेल, चैतराम धिरही, सदाराम पटेल, धनराज साहू, पोलेश साहू, मनहरणलाल यादव, लकेश्वर साहू, रहसलाल साहू, तातूराम साहू, चहरूराम कैवत्र्य, बेदराम साहू, बनउऊ यदु, मनहरण साहू, उदेराम धिरहि, विसराम पटेल, उत्तराबाई साहू, रागनी साहू, धर्मेन्द्र साहू, अरूण साहू, भानुप्रताप साहू, सर्वेश साहू ने बताया कि उनके द्वारा 29 जनवरी को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार, पुलिस थाना लवन में शिकायत देकर वर्तमान सरपंच हेमन्त साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया गया है। उनके द्वारा दिए गए शिकायत में बताया गया है कि सरपंच के द्वारा बिना कोई अनुमति के गांव में विचरण कर रहे लगभग 26 आवारा कुत्तों को बाहर से शिकारी बुलवाकर बंदूक की गोली से निर्दयता पूर्वक मरवा दिया गया। जिसे गांव में बहुत ही बदबू आ रही है। जिससे गांव के लोगों को काफी अधिक परेशानी हो रही है। गांव में असहनीय बदबू आने से लोगों का घर से निकलना दुभर हो गया है। गांव में घुम रहे 26 आवारा कुत्तों को हाई स्कूल रोड नदी तालाब, रामघाट नदी रास्ता में, नदी रास्ता अमरैया के पास रास्ते में बुरहमी से मरवाकर फेक दिया गया है। जिससे गांव में महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। उक्त सभी कुत्तों को गांव वालों के सामने ही मारकर फेका गया है, जिसका वे लोग प्रमुख रूप से साक्षी है। उनके द्वारा पशु अधिनियम के तहत सरपंच के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग किया गया है।
क्या कहते है पूर्व सरपंच
ग्राम कोयदा के सरपंच हेमंत साहू के द्वारा 10 दिन पहले मेरे सामने ही आवारा कुत्तों को शिकारी के द्वारा मरवाकर फेकवा दिया गया है, जिससे गांव में महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। इस प्रकार के सरपंच पर उचित कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।
धनसाय साहू, पूर्व सरपंच
ग्राम पंचायत कोयदा
क्या कहते है वर्तमान सरपंच
कुछ पागल कुत्तों के द्वारा गाय, बछड़े को काटकर मार दिया जा रहा था। हो सकता है कि गाय, बछड़े को नुकसान पहुंचाया जा रहा है कहकर गांव के कुछ लोग और राउतों के द्वारा मार दिया गया होगा। इसमें पंचायत का किसी भी प्रकार का लेना-देना नहीं है। पागल कुत्ते की दहशत से ग्रामीणजन काफी परेशान थे। इसलिए किसी ने उन कुत्तों को मारा होगा। पूर्व सरपंच धनसाय के द्वारा दुर्भावना वश मेरे खिलाफ़ शिकायत किया गया है, जो की गलत है।
हेमन्त साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत कोयदा