रात्रि के समय सुनेघर में देते थे घटना को अंजाम
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार सिटी कोतवाली पुलिस ने बलौदाबाजार जिले सहित आसपास के गांवों में चोरी करने वाले एक बड़े चोर गिरोह का राजफाश किया है। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस की माने तो 31 दिसम्बर को आवेदक हीराला अग्रवाल निवासी समृद्वि काॅलोनी बलौदाबाजार ने थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज गया था। इस दौरान सभी सह परिवार पूरी घुमने गए हुए थे। पड़ोसी के द्वारा फोन कर बताया गया कि उसके घर अन्दर खिड़की का राड निकला हुआ है। खिड़की सरिया टुटा हुआ है। सूचना मिलने पर सह परिवार वापस आकर चेक किया, तो घर का सामान बिखरा हुआ था। जिसमें से घर में रखे हुए सोने चाॅदी के आभूषण, एक लैपटाप, नगदी एक लाख 95 हजार सहित कुल 4 लाख 50 हजार का सामान घर में नहीं मिला था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। जिसके बाद पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम कोलिहा, कोहरौद, मुण्डा, एवं पेण्डरी निसासी संदिग्ध 9 आरोपियों को पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर इन सभी आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर समृद्वि काॅलोनी बलौदाबाजार में चोरी करना स्वीकार किया। पकड़े गए सभी आरोपी शातिर चोर है। वह बलौदाबाजार शहर की काॅलोनियों में अलग-अलग घुमते रहते थे। दिन में किसी सुने मकान को चिन्हित कर, पूरे गिरोह के साथ रात में उस घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी तीर्थराज वर्मा ग्राम कोलिहा, रेवल वर्मा ग्राम कोलिहा, रूपेश वर्मा ग्राम कोहरौद, भूपेन्द्र कुमार ग्राम कोलिहा, हिमांशु ग्राम मुण्डा, रोहित प्रसाद ग्राम पेण्ड्री थाना भाटापारा ग्रामीण, सुनील चतुर्वेदी ग्राम पेण्ड्री थाना भाटापारा ग्रामीण, राजा कुर्रे ग्राम पेण्ड्री भाटापारा ग्रामीण शामिल है। उक्त घटना के बाद से पुलिस ने बताया कि सभी चोर एक गैंग के तहत कार्य करते है। बलौदाबाजार शहर समेत आसपास घटित कई अन्य चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है। मामले में गिरोह के लगभग 8 आरोपी अभी फरार है, जिनकी सरगर्मी से पता तलाष की जा रही है। पुलिस ने इन आरोपियों से 15 हजार रूपये नगद, एक लैपटाॅप और चांदी के जेवर सहित कुल 75 हजार का सामान बरामद किया है। साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयोग किये गये 2 नग मोअर सायकिल एवं 6 नग मोबाईल भी जप्त किया गया है। सभी 9 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।