पहले हुआ ऑडियो वायरल, फिर शिकायत, अब जांच में पहुंचे अधिकारी
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे,लवन।
बलौदाबाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा में प्रधानमंत्री आवास के नाम से अवैध रूप से पैसा उगाही करने का एक आडियो वायरल हुआ था। वायरल आडियों कुछ दिनां तक सोशल मिडिया में खुब चला। जिसके बाद गांव करदा के कुछ ग्रामीणों के द्वारा 15 दिसम्बर को कलेक्टर, जिला एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास लिखित में शिकायत दर्ज कराया गया । शिकायत होने के 15 दिन बाद जिला पंचायत सीईओं के द्वारा एक जांच टीम गठित कर जांच के लिए 2 जनवरी 2024 दिन मंगलवार को भेजा गया। जांचटीम के अधिकारी के द्वारा शिकायतकर्ता 8 लोगों में से 6 लोगों का ब्यान लिया गया है। ब्यान लेने के उपरांत जांच कार्यवाही के लिए जिला सीईओं को जाॅच की काॅपी सौंप दिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत करदा के रहने वाले व्यक्ति पूर्व जनपद सदस्य फुलसाय साहू, आजूराम साहू, केजराम, संतोष पटेल, भुवन प्रसाद यादव, लीलाराम, वेदप्रकाश, शिवपाल, बनवाल के द्वारा 15 दिसम्बर 2023 को कलेक्टर जिला एवं जनपद पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास एक लिखित में शिकायत दिया गया था उनके द्वारा दिए गए शिकायत में बताया गया कि रोजगार सहायक एवं उनके पति मोहम्मद इसराइल अशरफी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के पास से जियो टेकिंग एवं हर किस्त में दस से पच्चीस हजार रूपये तक डिमांड कर वसूली किये जाने का आरोप लगाया गया। रोजगार सहायक पति के द्वारा पंचायत को देना पड़ता है कहकर हितग्राही पेशीराम यादव पिता रूकूराम यादव से अवैध रूप से पैसा के लेन-देन के बारे में बातचीत कर रहा था। हितग्राही को बोल रहा था कि पच्चीस हजार रूपये देना पडे़गा, तभी तुम्हारा काम हो पायेगा कहकर रूपये की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ताओं ने अपने शिकायत आवेदन में बताया गया है कि दो वर्ष पूर्व नीव डालकर तीन फीट दीवाल खड़ी कर चूका था और उसी में आगे मकान बनाना चाहते थे। जिसे रोजगार सहायक पति के द्वारा कहा गया कि यदि तुम अपने पुराने नींव पर मकान बनाओगे तो पच्चीस हजार रूपये देना पड़ेगा, नहीं देने पर पंचायत आपका काम को रूकवा देगा और पास नहीं होगा। जिसका आडियो रिकार्डिग फुलसाय साहू के द्वारा करकर पूरे सोशल मिडिया ग्रुपो में वायरल कर दिया गया था। जिसके बाद उक्त ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं उसके पति के खिलाफ संबंधित विभाग में लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया था। वही शिकायत के आधार पर जिला प्रशासन बलौदाबाजार के द्वारा 4 सदस्यी जांच टीम गठित कर ग्राम करदा 02 जनवरी को भेजा गया। जांच अधिकारी शैलेन्द्र भार्गव जिला समन्वयक आवास योजना, दुर्गाचरण डडसेना, जिला समन्वयक आवास योजना, इन्द्र देव वर्मा, सहायक विस्तार अधिकारी, पूजा केरकेट्टा ब्लाॅक समन्वयक पहुंचे हुए थे। इनके द्वारा शिकायतकर्ता 6 लोगो सहित कुल 15 लोगों का ब्यान लिया गया। सभी शिकायकर्ताओं ने रोजगार सहायक के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए बर्खास्त करने की मांग प्रशासन से किये है। इस प्रकार के रोजगार सहायक को रखने पर निश्चित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। जांच के दौरान पंचायत सचिव सज्जन कुमार वर्मा, फुलसाय साहू, आजूराम साहू, नरेश साहू, पेशीराम यादव, भुनेश्वर यादव, लीलाराम साहू, संतोष पटेल, मुरारी लाल साहू, हीरालाल साहू, राम यादव, बिहारी लाल डहरिया, भागचंद साहू साथ ही साथ ग्राम पंचायत करदा के सैकड़ो लोग जांच के समय लोग मौजुद थे।
क्या कहते है जांच अधिकारी
यहां रोजगार सहायक के द्वारा आवास योजना के हितग्राहियों से पैसा मांगने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुआ था। जिसके लिए चार सदस्यी टीम पहुंची हुई थी। शिकायकर्ताओं का ब्यान लिया गया है, जांच रिपोर्ट उच्चधिकारियों को सौंप दिया जायेगा। जांच उपरांत जो भी निर्णय लिया जायेगा, उसके तहत कार्रवाई किया जायेगा।
शैलेन्द्र भार्गव, जिला समन्वयक
आवास योजना, जिला पंचायत बलौदाबाजार